"Atul Subhash की पत्नी और सास हो सकती हैं गिरफ्तार! जौनपुर पहुंची Bengaluru Police एक्शन में, निकिता के घर पर नोटिस चिपका दिया है. "
- Editor In Chief
- Dec 13, 2024
- 1 min read

अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस अपनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद नामजद निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया के घर पर नोटिस चिपका दिया है. अगर निकिता और उनके परिवार वालों ने अपना बयान नहीं दर्ज कराया तो पुलिस उन्हें अरेस्ट भी कर सकती है. बयान दर्ज कराने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है.
निकिता सिंघानिया के घर पर पुलिस ने नोटिस चिपका दिया है.
अतुल सुभाष सुसाइड केस की जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस की एक टीम यूपी के जौनपुर पहुंच गई है. जौनपुर शहर के खोया मंडी इलाके में अतुल की ससुराल है, जहां पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला और अन्य लोग रहते हैं. हालांकि, जब पुलिस वहां पहुंची तो उसे निकिता के घर पर ताला लटकता मिला. क्योंकि, निकिता की मां निशा और उसका भाई अनुराग एक दिन पहले ही घर बंद कर रात के अंधेरे में कहीं निकल गए थे. ऐसे में पुलिस ने घर पर नोटिस चिपका दिया है.