top of page

VR MALL की दूसरी मंजिल से युवक ने छलांग लगा दी


नागपुर इमामवाड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मेडिकल चौक के पास वीआर मॉल में रविवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। 20 वर्षीय एक युवक ने मॉल की दूसरी मंजिल से अचानक छलांग लगा दी, जिससे कुछ देर के लिए दुकानदारों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।


घटना की सूचना मिलते ही इमामवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। युवक की पहचान नवीन नगर, पारडी निवासी गणपत राजेंद्र तिड़के के रूप में हुई है।


ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेडिकल जांच में पता चला है कि गिरने की वजह से युवक के दाहिने पैर में कई फ्रैक्चर आए हैं। सौभाग्य से इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद वह बच गया। फिलहाल उसका मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है।


इस बीच, युवक के इस कदम के पीछे का कारण अज्ञात है। इमामवाड़ा पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस वजह से उसने ऐसा कदम उठाया।


MP Mirror News

Noida UP

Nagpur Editor

 
 
  • Instagram
  • Threads
  • X
  • Instagram
  • LinkedIn

©  2018  -  2025  By MP Mirror News Media Network

bottom of page