अबू सलेम की जल्द रिहाई पर विचार करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने उच्च न्यायालय से कहा
- Editor In Chief
- 6 days ago
- 1 min read

महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि प्रत्यर्पित गैंगस्टर अबू सलेम की समयपूर्व रिहाई का प्रस्ताव विचाराधीन है और इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
नवंबर 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद से सलेम ने जेल में केवल 19 साल बिताए हैं, सरकार ने दोषी गैंगस्टर की रिहाई की याचिका के जवाब में अपने हलफनामे में कहा है।
बुधवार को सरकार ने सलेम की याचिका के जवाब में जस्टिस गिरीश कुलकर्णी और अद्वैत सेठना की बेंच के समक्ष दो हलफनामे पेश किए। अपनी याचिका में सलेम ने दावा किया कि अगर अच्छे व्यवहार के लिए छूट को शामिल किया जाए तो वह पहले ही 25 साल की सजा काट चुका है।
MP Mirror News Media Network
Noida UP