'उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मांगी थी माफी, बीजेपी के साथ बनाना चाहते थे सरकार', एकनाथ शिंदे का बड़ा खुलासा
- Editor In Chief
- Mar 18
- 1 min read

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ा खुलासा किया है। विधान परिषद में बोलते हुए शिंदे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार के दौरान उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनसे माफी मांगी थी। कहा था हम आप के साथ सरकार बनाना चाहते हैं। मुंबई आकर वह (उद्धव ठाकरे) इस बात से पलट भी गए थे।
एकनाथ शिंदे ने बताई अंदर की बात
विधान परिषद में बोलते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, 'एक अंदर की बात बताता हूं। इनके (अनिल परब) प्रमुख (उद्धव ठाकरे) भी मोदी जी को जाकर मिले थे। कहा था मुझे माफ करिए...मोदी साहेब से मिले और कहा हम फिर आप के साथ आते हैं। लेकिन यह आकर (मुंबई) पलट गए।'

अनिल परब भी गए थे- शिंदे ने बताया
इसके साथ ही शिंदे ने कहा, 'आप (अनिल परब) भी गए थे। जब आप को नोटिस आई थी, तब आप गए थे। आप ने कहा था, इस (केस) से बचा लीजिए। जब आप इससे बाहर आ गए तो आप ने पलटी मार दी। ये बात मुझे पता है।
हमने जो किया खुलेआम किया- शिंदे
शिंदे ने कहा, 'इसलिए में आप से कहता हूं कि हमने जो किया वह खुलेआम किया। हम छिपछिपाकर नहीं गए थे। जब शिवसेना, धनुषबाण खतरे में आ गई। जब बालासाहेब के विचार खतरे में आ गए। जब आप ने औरंगजेब के विचारों को कबूल कर लिया। तब हमने आप (उद्धव ठाकरे) का तांगा पलट दिया।