top of page

दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मोबाइल चोर समझ चार लोगों ने मार डाला


ट्रेन के अंदर युवक की पीट-पीटकर हत्या

नागपुर रेलवे स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में हत्या का गंभीर मामला सामने आया है. ट्रेन की जनरल बोगी में सफर कर रहे एक युवक को मोबाइल चोर समझकर चार लोगों ने बुरी तरह पीट दिया, जिसमें युवक की मौत हो गई. इस मामले में जीआरपी ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. 



जानकारी के मुताबिक, दक्षिण एक्सप्रेस (12721) हैदराबाद से दिल्ली की ओर जा रही थी, जब ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो एक जनरल बोगी में हंगामा हुआ. ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने एक युवक को चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. यह घटना गुरुवार सुबह 9.15 बजे की है. मृतक यात्री का नाम शशांक रामसिंह राज बताया जा रहा है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 


मोबाइल चोरी के शक में युवक की हत्या

ये पूरा मामला मोबाइल चोरी को लेकर हुआ. ट्रेन की जनरल बोगी में मौजूद चार युवकों ने शक के आधार पर 30 साल के शशांक रामसिंह राज की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


Advertisement


ट्रेन के नागपुर से गुजरते समय हुआ था हंगामा

जब ट्रेन नागपुर से गुजर रही थी तभी ट्रेन में हंगामा हुआ और हंगामा इतना बढ़ा कि चार लोगों ने शशांक रामसिंह राज नाम के युवक को हाथ और लात से मरना शुरू कर दिया. शशांक को इतनी बुरी तरह मारा कि उसकी ट्रेन के अंदर की मौत हो गई. नागपुर रेलवे पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है.



 
 
  • Instagram
  • Threads
  • X
  • Instagram
  • LinkedIn

©  2018  -  2025  By MP Mirror News Media Network

bottom of page