top of page

नागपुर में 30,000 रुपये के झगड़े में दो भाइयों की हत्या, चार गिरफ्तार


नागपुर में 30 हजार रुपये के विवाद में दो भाइयों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले में पिता-पुत्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक रवि राठौड़ ने करीब आठ महीने पहले चूड़ी व्यापारी बदन सिंह राठौड़ के बेटे से 20,000 रुपये उधार लिए थे और 10 हजार की चूड़ियां भी खरीदी थी जिसको लेकर यह विवाद हुआ.


नागपुर में 30,000 रुपये के विवाद को लेकर दो भाइयों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है. मृतकों की पहचान रवि राठौड़ (35) और उनके बड़े भाई दीपक राठौड़ (40) के रूप में हुई है.


पुलिस के अनुसार, रवि राठौड़ ने करीब आठ महीने पहले चूड़ी व्यापारी बदन सिंह राठौड़ के बेटे से 20,000 रुपये उधार लिए थे, पैसे लेते वक्त कहा गया था कि वह उसके लिए मोटरसाइकिल खरीदेगा. हालांकि, रवि अपनी बात पर कायम नहीं रहा. इसके बाद रवि ने बदन सिंह की दुकान से 10,000 रुपये की चूड़ियां खरीदी थीं, लेकिन उसका भुगतान भी नहीं किया.


न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसी को लेकर रविवार शाम को गांधी बाग इलाके के पास एक बगीचे में बदन सिंह राठौड़, उनके साले और भतीजे ने रवि से इस विवाद को लेकर बातचीत की. इसी दौरान विवाद बढ़ गया. इसी दौरान दोनों भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया.


Advertisement


हमले में रवि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक ने अस्पताल में रात को दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में बदन सिंह राठौड़ (45), उनके बेटे अभिषेक (24), मनोज राठौड़ और विवेक राठौड़ (18) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पांचवां आरोपी सोनू राठौड़ फिलहाल फरार है.


पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें.



 
 
  • Instagram
  • Threads
  • X
  • Instagram
  • LinkedIn

©  2018  -  2025  By MP Mirror News Media Network

bottom of page