पतंगबाजी की अलग-अलग घटनाओं में एक की मौत, 3 घायल
- Editor In Chief
- Jan 16
- 2 min read

नागपुर में पतंगबाजी से हुई अलग-अलग घटनाओं में एक 22 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
नागपुर शहर में पतंग उड़ाते समय एक इमारत से गिरने से 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पतंग की डोर से तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी एक न्यूज एजेंसी को दी.
पुलिस के अनुसार घायलों में एक महिला भी शामिल है, जिसके चेहरे पर धारदार मांझा लगने से गंभीर चोटें आईं. यह घटना मंगलवार को मकर संक्रांति समारोह के दौरान हुई. गिट्टीखदान पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सोहेल खान सलीम खान नामक एक व्यक्ति गिट्टीखदान इलाके में एक इमारत में एक घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी वह नीचे गिर गया.
छत पर पैरापेट दीवार नहीं थी और खान खतरे को भांप नहीं पाया. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं और उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है. एक अलग घटना में वर्धा रोड पर नायलॉन 'मांझा' (पतंग की डोर) से चेहरा कटने पर एक महिला कांस्टेबल घायल हो गई.
पुलिस ने बताया कि उसे चोट के लिए टांके लगाने पड़े. वहीं, एक अन्य हादसे में मनकापुर पुल पर आते-जाते समय एक अन्य 35 वर्षीय महिला मांझे से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिससे उसका चेहरा विकृत हो गया, जिसके लिए उसे सर्जरी करानी पड़ी.
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में नरेंद्र नगर के पास पतंग की डोर में उलझने के कारण मोटरसाइकिल से गिरकर 22 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया.