पति से हर दिन होती थी लड़ाई, महिला ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
- Editor In Chief
- Jan 22
- 2 min read
Updated: Jan 27

नागपुर में घरेलू हिंसा और रोज की मारपीट से तंग आकर एक महिला ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और नाबालिग बेटे को हिरासत में लिया गया है.
Advertisement
नागपुर में घरेलू हिंसा और रोज की मारपीट से तंग आकर एक महिला ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. हत्या के बारे में किसी को पता न चले, इसलिए महिला ने शव को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि हुडकेश्वर पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत इंगोले नगर में 57 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के आरोप में महिला (50) को गिरफ्तार किया गया है और उसके किशोर बेटे को हिरासत में लिया गया है. हुडकेश्वर पुलिस थाने के अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित शराब का आदी था और अपनी पत्नी और बेटे के खिलाफ घरेलू हिंसा का इतिहास रखता था.
Advertisement
इसी बीच रविवार शाम को तीनों के बीच बहस तब बढ़ गई जब नाबालिग बेटे ने अपने पिता को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गए और उनकी नाक में चोट लग गई. उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान लड़के ने एक तौलिये से अपने पिता का गला घोंट दिया और इस काम में उसकी मां ने भी मदद की. घटना के बाद मां-बेटे ने शव को एक बोरे में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की.
Advertisement
लड़के ने एक दोस्त से मदद मांगी, लेकिन उसने पुलिस को सूचना दे दी. अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने व्यक्ति का शव बरामद कर लिया और उसकी पत्नी व बेटे को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पूरे मामले में FIR दर्ज कर ली गई और जांच भी शुरू कर दी गई है.