top of page

फर्जी डॉक्टरों को पकड़ने के लिए तहसील समितियों को सशक्त बनाएंगे : डॉ. इटनकर

जिलाधीश डा. विपिन इटनकर ने कहा कि फर्जी डाक्टरों का पता लगाकर उन पर कार्रवाई करने के लिए जिलास्तरीय समिति की तर्ज पर तहसील स्तरीय समितियों को सशक्त बनाया जाएगा। तहसील स्तर पर समिति के सदस्यों की सीमित संख्या के कारण अपेक्षित कार्य और सत्यापन पर सीमाएं थीं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में तेजी लाने के लिए अब तहसील स्तर की समितियों में और अधिक सदस्यों को जोड़ा जाएगा तथा इन समितियों को तहसील मजिस्ट्रेट और तहसीलदार की अध्यक्षता में क्रियाशील बनाया जाएगा।


वे जिलाधीश कार्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। जिला स्तरीय बैठक में 13 सदस्य होते हैं। इस बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल करने का प्रस्ताव लिया गया। सरकार ने फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए महाराष्ट्र मेडिकल प्रोफेशनल्स एक्ट 1961 के तहत समय-समय पर आदेश जारी किए हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र के प्रशासनिक प्रमुख के रूप में यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे सुनिश्चित करें कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा उपचार में किसी के साथ धोखाधड़ी न हो। अब जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।


Degital E-paper MP Mirror News
Degital E-paper MP Mirror News

एप पर कर सकेंगे फर्जी डॉक्टर की शिकायत

यदि किसी गांव में कोई फर्जी डॉक्टर प्रैक्टिस कर रहा है तो इस विषय को मोबाइल एप के साथ संवाद सेतु नंबर में भी जोड़ा जाएगा ताकि वहां का कोई भी नागरिक तुरंत शिकायत दर्ज करा सके। जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर ने स्पष्ट किया कि कोई भी प्राप्त शिकायत को नष्ट न करें। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए एक अलग टीम बनाई गई है, जिसमें एक चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विस्तार अधिकारी, औषधि निर्माण अधिकारी, सहायक, बीट अधिकारी/पुलिस टीम और तहसील स्तर के खाद्य एवं औषधि विभाग का एक प्रतिनिधि शामिल होगा। उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।


Advertisement
Advertisement

महानगर पालिका स्तर पर भी समिति गठित की जा रही है। बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रमेश धुमाल, निवासी उपजिलाधीश अनूप खांडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार गहलोत, सहायक जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. असीम इनामदार, डॉ. प्रशांत कापसे, मनपा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 
 
  • Instagram
  • Threads
  • X
  • Instagram
  • LinkedIn

©  2018  -  2025  By MP Mirror News Media Network

bottom of page