भोपाल का बवाल: तेज स्पीड में बाइक निकालने की लड़ाई, पत्थरबाजी तक आई... तलवारों से लोहे की चादर तक फाड़ डाली
- Editor In Chief
- Dec 25, 2024
- 3 min read

Bhopal शहर के जहांगीराबाद इलाके में दो दिन पहले सिखों के एक गुट और मुस्लिम समुदाय के युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था. उसके बाद रविवार को पथराव और तलवारबाजी की स्थिति बन गई. खबर लगते ही घटनास्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को एक विवाद को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में कम से कम छह लोग घायल हो गए. पथराव तलवारबाजी के बीच हमलावरों ने घर के दरवाजों की चादर तक फाड़ डाली. इस मामले में दो गुटों के 14 लोगों पर केस दर्ज हुआ है. पुलिस की मानें तो दो दिन पुराने झगड़े के चलते यह विवाद हुआ है.
यह घटना शहर के जहांगीराबाद इलाके की पुरानी गल्ला मंडी के पास हुई. पुलिस की मानें तो रविवार को दो समूहों के बीच हुए विवाद के बाद यह झड़प हुई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मंडी के पास बस्ती से तेज स्पीड में बाइक निकालने पर रघुवीर सिंह का विवाद फैज, माइकल, जहीर, समीर, सैफ से हुआ था. आरोपियों ने चाकू से रघुवीर की अंगुली काट दी थी और सीने पर भी वार किया.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि रविवार को दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ था. जो समूह अधिक आक्रामक था, उसमें पांच सदस्य शामिल थे. उनमें से तीन को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार नहीं किया जा सका.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में कुछ पुलिस जवान भी तैनात किए गए थे. एसीपी गोस्वामी ने बताया कि चूंकि यहां कांग्रेस की रैली के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात थे, इसलिए वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लिया. उपद्रवियों को खदेड़ दिया गया.
एसीपी ने बताया, मंगलवार को एक फरार व्यक्ति को देखकर फिर से झड़प हुई. इस व्यक्ति को रविवार के मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया था. रविवार की झड़प में पीड़ित लोगों ने पथराव किया.
दरअसल, दूसरे पक्ष को पता चला कि माइकल अभी इलाके में ही है. पता लगते ही महिलाएं और पुरुष लाठी, डंडे और तलवारों से लैस होकर पहुंचे और माइकल से मारपीट कर दी. जान बचाने के लिए माइकल एक घर में घुस गया, तो हमलावरों ने उस घर के दरवाजे की चादर तलवार से फाड़ दी.
एसीपी गोस्वामी ने बताया कि रविवार को हुई मारपीट के सिलसिले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि उनमें से तीन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दो अन्य को मंगलवार को पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि दो लोगों की मेडिकल जांच की गई है और (पथराव की घटना में) उन्हें मामूली चोटें आई हैं. वहीं, रविवार के पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे पक्ष पर भी मामला दर्ज कर लिया है.
घटना के कुछ कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें उपद्रवी पथराव करते, लाठी-डंडे और तलवारें पकड़े नजर आ रहे हैं. एसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पथराव करने वालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पूरा घटनाक्रम
विवाद की नींव 22 तारीख की शाम को पड़ गई थी. जब फैज नाम का शख्स तेज गति से गाड़ी लेकर सरदारों की गली से निकल रहा था.
सरदारों से झड़प के दौरान फैज ने साथियों संग एक सब्जी के ठेले से एक चाकू निकालकर रघुवीर सिंह पर हमला कर दिया. मामले में FIR हुई और फ़ैज़ जेल में है. जबकि दूसरे आरोपी फरार हैं.
जहांगीराबाद इलाके में यह जगह पुरानी गल्ला मंडी है, जहां पर सिख और मुस्लिम समुदाय के लोग बहुतायात में रहते हैं.
रविवार की लड़ाई के बाद मंगलवार को सिख समुदाय के लोग इकट्ठे हुए और मुस्लिम समुदाय के माइकल नाम के शख्स पर हमला बोल दिया और तमाम मुस्लिम घरों पर पत्थरों और तलवारबाजी की.
सिख समुदाय इसके बाद गुरुद्वारे में जाकर जमा हुआ. पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद मामला अभी शांत है.
पुलिस दोनों पक्षों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं सीसीटीवी के जरिए तलवारबाजी और पथराव करने वाले लोगों को ढूंढ रही है.
पुलिस के मुताबिक मामले में चार से छह लोग घायल हैं. स्थिति नियंत्रण में है.