महाराष्ट्र में पाकिस्तानी झंडे को लेकर विवाद, मुस्लिम युवकों ने सड़क पर से हटाया, दुश्मन देश के समर्थन में कही बातें
- Editor In Chief
- Apr 29
- 1 min read

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में पाकिस्तानी झंडा हटाने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस स्टेशन में तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क के दोनों ओर चिपकाए गए पाकिस्तानी झंडे
महेंद्र कुमार माली ने पहलगाम आतंकी हमले का विरोध करने के लिए 25 अप्रैल की शाम को नालासोपारा पश्चिम स्थित अपनी इमारत दीप हाइट्स के सामने सड़क के दोनों ओर पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज चिपका दिया था। कुछ देर बाद तीन युवक वहां आए और सड़क पर लगा झंडा हटा दिया।
पाकिस्तान के समर्थन में कही बातें
एक युवक ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह झंडा 'मुस्लिम समुदाय का है'। महेंद्र कुमार माली ने स्पष्ट किया कि यह झंडा पाकिस्तान का है। इसे आतंकवादी हमले के विरोध में लगाया गया था। हालांकि, आरोप है कि तीनों ने महेंद्र माली से बहस की उन्हें गालियां दीं और पाकिस्तान के समर्थन में बातें भी कीं हैं।

इन तीन मुस्लिम युवकों के खिलाफ केस दर्ज
महेंद्र कुमार माली की शिकायत के आधार पर नालासोपारा पुलिस स्टेशन में उस्मान गनी इकबाल सैयद, तौशीद आजाद शेख और अदनान अफसर शेख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) 2023 की धारा 152, 352, 351 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है। इन तीनों पर आरोप लगाया गया कि यह घटना भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को कमजोर करने का प्रयास था। नालासोपारा पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
MP Mirror News Media Network
Noida UP