विनेश फोगाट ने पेरिस 2024 में दिल टूटने के बाद लिया संन्यास
- Editor In Chief
- Aug 8, 2024
- 1 min read

विनेश फोगाट ने पेरिस 2024 ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद गुरुवार को कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।
वह ओलंपिक फाइनल में हिस्सा लेने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनने वाली थीं। हालांकि, दूसरे वेट-इन के दौरान वह 50 किग्रा भार वर्ग के लिए अपने बढ़े हुए वजन को अथक प्रयासों के बावजूद कम नहीं कर सकीं।
विनेश ने अपनी मां प्रेमलता को संबोधित करते हुए लिखा, "माँ, कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई। आपके सपने और मेरी हिम्मत टूट गई है। मुझमें अब और आगे बढ़ने की ताकत नहीं है। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं हमेशा आप सभी की ऋणी रहूँगी। माफी।
