विनेश फोगाट ने वूमेंस 50 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में जगह बनाई
- Editor In Chief
- Aug 6, 2024
- 1 min read

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराया और पेरिस 2024 ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
विनेश, अपने तीसरे ओलंपिक में, पेरिस में ग्रीष्मकालीन खेलों में पदक पक्का करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं।
इससे पहले आज, उन्होंने राउंड ऑफ 16 में टोक्यो 2020 चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया था।
क्वार्टरफाइनल में उन्होंने पहले पीरियड में 2-0 की बढ़त ले ली। दूसरे पीरियड में लिवाच ने मजबूत वापसी की लेकिन विनेश ने अपनी चुनौती बरकरार रखी और यूक्रेनी पहलवान को हरा दिया।
विनेश फोगाट आज सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज या लिथुआनिया की गाबीजा डिलाइटे से भिड़ेंगी, जो भारतीय समयानुसार रात 10:25 बजे चैंप-डी-मार्स एरिना में शुरू होगा।
महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल क्वार्टरफाइनल कुश्ती मैच में विनेश फोगाट (IND) ने ओक्साना लिवाच (UKR) को 7-5 से हराया। विनेश ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।