top of page

शपथ के लिए राजी लेकिन गृह मंत्रालय पर अड़े एकनाथ शिंदे, फडणवीस बोले- हाईकमान से बात करेंगे

फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम बनने को तैयार एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो-PTI)

महाराष्ट्र में आज नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया है. सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान किया गया. अब फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.


महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है. मुंबई में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. वह कल पद की शपथ लेंगे. वह तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे. नए सीएम के फैसले से जुड़ी सभी अपडेट यहां पढ़ें...


शपथ ग्रहण समारोह के लिए हाई सिक्योरिटी

महाराष्ट्र में गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है. देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई में हाई सिक्योरिटी है. मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर सत्य नारायण चौधरी ने बताया कि 5 एडिशनल कमिश्नर, 15 डीसीपी और 700 से ज्यादा अधिकारियों के अलावा 3 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. आठ हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. बड़ी संख्या में महिला अधिकारियों और कॉन्स्टेबल को भी तैनात किया गया है.

गृह मंत्रालय पर अड़े शिंदे

सूत्रों ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम के साथ-साथ गृह मंत्रालय भी मांग रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर गृह मंत्रालय नहीं मिलता है तो वो सरकार में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से इस मसले पर लगभग घंटेभर तक चर्चा की. उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वो उनकी इस मांग पर हाईकमान से बात करेंगे.


शिंदे से दोबारा मिलने पहुंचे फडणवीस

फडणवीस एकबार फिर शिंदे से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. इससे पहले करीब तीन घंटे पहले दोनों साथ में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल के पास गए थे. अब ताजा मुलाकात में दोनों पावर शेयरिंग और पोर्टफोलियो बंटवारे पर बात कर रहे हैं.

एकनाथ शिंदे पर सस्पेंस खत्म

शिंदे आखिरकार मान गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, वह कल डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने को तैयार हो गए हैं. मतलब शिंदे भी सरकार का हिस्सा होंगे. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने शिंदे से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की थी. अब देखने वाली बात होगी कि शिंदे को क्या विभाग दिए जाते हैं.


शिवसेना नेताओं से शिंदे की बातचीत

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एकनाथ शिंदे ने शिवसेना नेताओं के साथ मीटिंग की. शिवसेना नेताओं को भी शिंदे ने बताया कि वे सरकार में शामिल होंगे या नहीं इसपर शाम या रात तक फैसला लेंगे. मतलब डिप्टी सीएम बनने पर उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं लिया है.


शिवसेना नेता उनको सरकार में शामिल होने की गुजारिश कर रहे हैं. हालांकि, उनकी मांग है कि शिंदे को सम्मानजनक पोस्ट मिलनी चाहिए, मतलब गृह विभाग जैसा हेवीवेट पोर्टफोलिया उनको मिलना चाहिए.

एकनाथ शिंदे ने फंसा दिया पेच?

महाराष्ट्र में सीएम पद का सस्पेंस तो खत्म हो गया है. लेकिन एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा रहेंगे या नहीं, ये फिलहाल तक साफ नहीं है. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने शिंदे से सरकार में रहने की गुजारिश की है.


इसके बाद एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मैं फडणवीस को बधाई देता हूं. मैं सरकार का हिस्सा बनूंगा या नहीं इसके बारे में शाम को बताऊंगा.' इसपर अजित पवार ने कहा, 'मैं तो कल शपथ लेने वाला हूं लेकिन शिंदे का फैसला क्या होगा ये जानने के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा.'


इसपर हल्के अंदाज में जवाब देते हुए शिंदे ने कहा, 'दादा को शपथ लेने का अनुभव ज्यादा है. सुबह और शाम दोनों का अनुभव है.' इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे.


देवेंद्र फडणवीस बोले- शपथग्रहण में रहेंगे तीनों दलों के नेता

सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से भी बात की. वह बोले कि कल गुरुवार को शपथग्रहण में पीएम मोदी शामिल होंगे. इसके साथ ही वहां महायुति गठबंधन के तीनों दलों (बीजेपी, शिवसेना, NCP) के नेता मौजूद रहेंगे. फडणवीस ने बताया कल शाम 5.30 बजे शपथग्रहण होगा.


महायुति ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार एकसाथ एक ही कार में राजभवन पहुंचे. यहां उन्होंने राज्यपाल राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस मौके पर पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं.

राजभवन पहुंचे फडणवीस, शिंदे और अजित पवार

महाराष्ट्र के नए सीएम का नाम फाइनल होने के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राजभवन पहुंच गए हैं. तीनों यहां सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल को सौंपेंगे.


राज्यपाल से दोपहर 3.30 बजे मिलेंगे महायुति के नेता

महाराष्ट्र में महायुति के नेता आज दोपहर 3.30 बजे राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.


 
 
  • Instagram
  • Threads
  • X
  • Instagram
  • LinkedIn

©  2018  -  2025  By MP Mirror News Media Network

bottom of page