शादी की 26वीं सालगिरह पर पति-पत्नी ने पहना शादी का जोड़ा, फिर की खुदकुशी
- Editor In Chief
- Jan 8
- 2 min read
Updated: Jan 18

नागपुर के जरीपटका इलाके में पति-पत्नी ने अपनी शादी की 26वीं सालगिरह के दिन शादी का जोड़ा पहनकर आत्महत्या कर ली. बच्चा ना होने और बेरोजगारी से परेशान दंपति ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर व्हॉट्सएप स्टेटस पर डाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि दंपति का कोई बच्चा नहीं था.

नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र के मार्टिननगर इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पति-पत्नी ने अपनी शादी की 26वीं सालगिरह पर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पति-पत्नी की मौत से परिवार में मातम पसर गया.
Advertisement
इस घटना पर जरीपटका थाना के वरिष्ठ निरीक्षक अरुण क्षीरसागर ने बताया कि मृतक दंपति जेरील डासमोन ऑस्कर मॉनक्रीफ (48) और एनी जेरील मॉनक्रीफ (45) लंबे समय से बच्चा न होने और बेरोजगारी से परेशान थे. शादी के 26 साल बाद भी उनके कोई संतान नहीं थी.
पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
7 जनवरी, 2025 को उनकी शादी की सालगिरह थी. इस दिन उन्होंने आत्महत्या से पहले शादी का जोड़ा पहना, एक वीडियो बनाया और उसे अपने व्हॉट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया. इसके बाद उन्होंने घर में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया है. वरिष्ठ निरीक्षक क्षीरसागर ने बताया कि दंपति के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. यह आत्महत्या बच्चा ना होने और बेरोजगारी के कारण तनाव का परिणाम हो सकती है
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना ने इलाके में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. नागपुर में इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य और आर्थिक दबाव के गंभीर प्रभावों को दर्शाते हैं