top of page

शिरडी के साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

देश के बड़े मंदिरों में से एक शिरडी के साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बता दें कि बीते दिनों लगातार बम से जुड़ी धमकियां देखने को मिल रही हैं। इस बीच अब शिरडी के साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात अपराधी ने ई-मेल के लिए यह धमकी दी थी। वहीं साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की तलाशी ली गई। हालांकि मौके पर कोई भी बम बरामद नहीं हुआ। 


ई-मेल पर भेजी धमकी

दरअसल, महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में स्थित साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर को उड़ाने से जुड़ी ये धमकी एक ईमेल के जरिए मिली है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमों को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस ने गहनता के साथ पूरे मंदिर परिसर की तलाशी ली। हालांकि मंदिर और इसके आस-पास कोई भी संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला। बता दें कि इस मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्दालु देशभर से पहुंचते हैं। मेल भेजने वाले आरोपी ने कहा था कि वह मंदिर को बम से उड़ाने जा रहा है। 


Advertisement
Advertisement
नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

आरोपी ने साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मंदिर ट्रस्ट के मेल पर भेजी थी। वहीं श्री शिरडी साईं बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गोरक्ष गाडिलकर ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘संस्थान (ट्रस्ट) के पास अपना सुरक्षा स्टाफ है। ईमेल मिलने के बाद हमारे स्टाफ ने पुलिस की कई टीम के साथ मिलकर तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’’ मंदिर के पास कुछ भी नहीं बरामद होने के बाद सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली है। हालांकि इसके बावजूद आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


MP Mirror News Media Network

Noida UP



 
 
  • Instagram
  • Threads
  • X
  • Instagram
  • LinkedIn

©  2018  -  2025  By MP Mirror News Media Network

bottom of page