top of page

स्कूटी की डिक्की से निकला इतना कैश कि दंग रह गए अफसर, चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा

पुलिस को स्कूटी से मिले 41 लाख रुपये कैश.

नागपुर में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी की डिक्की से 41 लाख रुपये बरामद किए हैं. युवक इस नकदी का हिसाब नहीं दे सके, जिससे पुलिस को इसके हवाला से जुड़े होने का शक है. इस मामले में दोनों युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.


नागपुर में पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को रोका. पुलिस ने जब स्कूटी की चेकिंग की तो डिक्की से 41 लाख रुपये कैश मिला. इतनी रकम देखकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए. जब पुलिस ने इतनी राशि का हिसाब मांगा तो युवक कोई जवाब नहीं दे सके. पुलिस को शक है कि यह पैसा हवाला कारोबार से जुड़ा हो सकता है.


जानकारी के अनुसार, यह घटना नागपुर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के शिवाजी चौक की है. पुलिस नाकाबंदी कर सड़क पर गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस को बिना नंबर प्लेट वाली एक स्कूटी दिखाई दी. पुलिस ने रोककर उसकी जांच पड़ताल की.


इस दौरान स्कूटी की डिक्की से 41 लाख रुपये कैश बरामद हुए. युवक इस राशि का कोई ठोस हिसाब नहीं दे सके, जिससे पुलिस को शक है कि यह अवैध लेन-देन का पैसा हो सकता है. जोन 3 की डीसीपी महक स्वामी ने बताया कि आरोपी युवकों को हिरासत में लिया गया है. आयकर विभाग को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.

 
 
  • Instagram
  • Threads
  • X
  • Instagram
  • LinkedIn

©  2018  -  2025  By MP Mirror News Media Network

bottom of page