हिस्ट्रीशीटर पवन हिरनवार की गोली मारकर हत्या, भाई भी हुआ घायल.
- Editor In Chief
- Jan 4
- 2 min read

नागपुर जिले के बाबुलखेड़ा गांव में गुरुवार शाम गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर पवन हिरनवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उनके भाई बंटी घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पवन हिरनवार को सिर में गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
नागपुर जिले में गुरुवार शाम गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर पवन हिरनवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में उसका भाई बंटी हिरनवार भी घायल हुआ. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया.
यह गोलीकांड नागपुर जिले के खापरखेड़ा थाना क्षेत्र के बाबुलखेड़ा गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि पवन हिरनवार को सिर में गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनके भाई बंटी को चेहरे पर गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर पवन हिरनवार की हत्या
पुलिस के मुताबिक यह हमला शेखू गैंग के शार्पशूटर्स ने किया. छह हमलावर मोटरसाइकिलों पर आए और पवन व उनके साथियों की कार को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग की.
शेखू गैंग का नाम 10 साल पहले बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हेमंत दिएवार की हत्या में आया था. वहीं, पवन हिरनवार हाल ही में महाराष्ट्र प्रिवेंशन ऑफ डेंजरस एक्टिविटीज (MPDA) के तहत गिरफ्तारी के बाद जेल से रिहा हुए थे और उन्हें दो साल के लिए बाहर रहने का आदेश दिया गया था.
पवन हिरनवार पर था शेखू के भाई की हत्या का आरोप
2022 में रोड रेज के दौरान पवन हिरनवार पर शेखू के भाई सरोज की हत्या का आरोप था. दोनों पक्षों के बीच यह दुश्मनी लंबे समय से चली आ रही थी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हर्ष ए. पोद्दार की अगुवाई में जांच चल रही है. अब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और तकनीकी सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है.